पराली प्रबंधन बारे फतेहाबाद में किसानों को किया जाएगा जागरूक

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:08 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश):   फतेहाबाद में किसानों को पराली प्रबंधन बारे जागरूक किया जाएगा और उन्हें पराली प्रबंधन के संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि पराली जलाने की घटनाएं न घटे और किसान पराली का प्रबंधन करके उससे आमदनी भी प्राप्त कर सके। यह जानकारी डीसी अजय सिंह तोमर ने लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। 

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए जिला में कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा एक शैड्यूल बनाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और किसानों को पराली न जलाने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पराली प्रबंधन के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी कर रही है। जिला के किसानों को इस योजना का लाभ दिलवाया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि बाढ़ से जिन किसानों का नुकसान हुआ है और उन्होंने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर खराबा दर्ज करवा दिया है, उनकी वेरिफिकेशन प्रशासन द्वारा करके डाटा सरकार को भेजा जा चुका है और सरकार स्तर पर उन्हें उचित मुआवजा देने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्र में पानी अभी खड़ा है, उसे निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

फतेहाबाद के डीसी ने कहा कि आने वाले समय में धान की खरीद को लेकर भी उनके द्वारा जल्द अधिकारियों की मीटिंग ली जाएगी और धान का उठान जल्द से जल्द करवाया जाए, इसको लेकर हिदायत जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static