फतेहाबाद में युवक की हत्या कर लाश नहर में फेंकी, भाई और भाभी पर लगा हत्या का आरोप

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 03:06 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद में युवक की हत्या कर शव सूखी नहर में फेंक दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक के चचेरे भाई देवेंद्र ने युवक के बड़े भाई और भाभी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक अशबीर (38) गांव फूलां का रहने वाला था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने जमीनी विवाद सहित कई अन्य एंगल पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव फूलां के रहने वाल देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा-चाची का निधन हो चुका है। उसके चाचा देवीलाल के 2 बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा राजेश उर्फ घोना विवाहित है, जबकि छोटा बेटा अशबीर अविवाहित था। दोनों भाई शराब पीने के आदी थे। 8 अप्रैल को दोनो ने शराब पी और दोनो के बीच झगडा हुआ, जिसमें अशबीर को चोटे मारी गई। 

अशबीर की मौतसहो गई और उसके शव को नहर में फैंक दिया गया। पुलिस ने सबको बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है फतेहाबाद के सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जल्द मृतक के भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केस दर्ज कर लिया गया है। हत्या किस लिए की गई है इसको लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static