भूमि विवाद गोली कांड मामले के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 09:13 AM (IST)

 

रादौर (कुलदीप सैनी) : रादौर के गांव कण्डरौली में गत दिवस भूमि विवाद को लेकर हुए गोली कांड में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनमें से दो मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जठलाना थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार में से दो आरोपियों बलिन्द्र व उसके पुत्र लखन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। जल्द ही अन्य दोनों आरोपी सरोज व उसके पुत्र लखन को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। जिसके लिए दबिश दी जा रही है। 

आपको बता दें की बुधवार को गांव कण्डरौली में पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद के बाद हुई फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए थे, इस मामले में हमला करने वाले भी परिवार के ही सदस्य थे। फिलहाल इस मामले में अभी दो अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसको लेकर पुलिस दबिश दे रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static