Palwal news: खेतों में पानी देने के लिए गए थे पिता-पुत्र, अचानक हुआ ऐसा कि चली गई जान
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:50 PM (IST)
पलवल (गुरदत्त गर्ग) : पलवल के चादर थाना अंतर्गत सदरपुर गांव में पिता-पुत्र की मौत की खबर से कोहराम मच गया। बता दें कि बीती रात 49 वर्षीय बिजेंदर तथा उसके 22 वर्षीय बेटे राकेश के शव खेतों में टयूबवेल के कोठरे के अंदर परिस्थितियों में पड़े हुए मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों का जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस जांच पूरी होने तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों का खुलासा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार पलवल के सदरपुर गांव निवासी लगभग 49 वर्षीय विजेंद्र पुत्र घनश्याम अपने 22 वर्षीय बेटे राकेश के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे खेतों पर निगरानी एवं पानी देने के लिए गए हुए थे। शाम तक भी वापस नहीं लौटे तो दोनों की तलाश की गई। जब तलाश में खेतों पर गए तो खेत के अंदर बने बिजली के ट्यूबवेल के कोठड़े के अंदर दोनों पड़े हुए थे। दोनों ही बिजली करंट से झुलसे पड़े हुए थे। दोनों को आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)