बेटे से झगड़ा होने पर पानी की टंकी पर चढ़ा पिता, पुलिस ने लिया हिरासत में(Video)

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 04:16 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के गांव ठुइया में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति जलघर की कई फुट ऊंची टंकी पर जा चढ़ा। टंकी पर चढ़े व्यक्ति को देख कर मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए और व्यक्ति को नीचे आने के लिए कहने लगे। व्यक्ति ने जब टंकी से नीचे कूदने की कोशिश की तो घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की आगामी जांच कर रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक व्यक्ति ऊपर ही चढ़ा रहा बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने व्यक्ति को नीचे उतारा और उससे पूछताछ शुरू की। टंकी पर चढ़े उक्त व्यक्ति की पहचान गांव के ही निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
PunjabKesari

DSP रविंद्र तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि टंकी पर चढ़े कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका घर में अपने बेटे से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद वह काफी परेशान हो गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static