बेखौफ बदमाश: पेट्रोल पंप से 48 हजार रूपये लूटकर हुए फरार, CCTV में कैद हुए आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 02:13 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत में पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला गढ़ मिरकपुर से सामने आया है, जहां दो हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप पर 48 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
एसएचओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव गढ़ मीरपुर के पास निर्मल फ्यूल स्टेशन पर दो अज्ञात बदमाशों ने करीब 48 हजार रुपये की लूट की है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश लूट करने की घटना सामने आई है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और दोनों बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)