बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी को पीटा, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:22 AM (IST)

रेवाड़ी : हरियाणा में बदमाशों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है। बीती रात बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यापारी को जमकर पीटा। लाठी-डंडों व रॉड से लैस वैन पर सवार होकर आए 5-6 हमलावर सोमवार की रात करीब 11 बजे व्यापारी के घर में घुस गए और उनको मारने-पीटने लगे। करीब 10 मिनट तक लगातार बदमाश उनपर हमलावर रहे। इस दौरान व्यापारी को गंभीर चोटें भी आई हैं। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दे दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 महेश लखेरा अपने परिवार के साथ मौजूद थे। इस दौरान कुछ हमलावर वैन पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने घर के बाहर लगी बेल बजाई। दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने महेश पर धावा बोल दिया और 10 मिनट तक लगातार लाठी-डंडों और रॉड से उनको पीटते रहे और फिर फरार हो गए। इस दौरान लखेरा के सिर, पैर व हाथ में गंभीर चोटें आई। महेश की पत्नी ने घटना की सूचना अपने देवर गणेश को दी। गणेश मौके पर पहुंचे और घायल महेश को ईलाज के लिए अस्पताल ले गए। इसके बाद गणेश ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल महेश को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इससे पहले महेश के भाई गणेश के ऊपर भी हमला हो चुका है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static