बस की खिड़की पर लटकी छात्राओं का वीडियाे वायरल होने पर जागा रोडवेज, किया यह ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 02:09 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद में बस की खिड़की पर लटककर कॉलेज पढऩे जाती छात्राओं का वीडियो वायरल होने पर हरियाणा रोडवेज हरकत में आया है। कॉलेज छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए रोडवेज रूट पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। बता दें कि फतेहाबाद में छात्राओं का बसों में लटककर कॉलेज जाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

PunjabKesari° è´Ìܴδ

इस वीडियो के सज्ञान में आने के बाद रोडवेज के जीएम ने भी माना कि छात्राओं को समस्या हुई है और कहा है कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। इस मामले में डीआई को सख्त आदेश दिए गए हैं। वीडियो फतेहाबाद के भट्टू कला रोड का है। इसमें भोडिय़ा खेड़ा के महिला कॉलेज की छात्राएं बस की खिड़की में लटककर जाती हुई नजर आई। वीडियो हरियाणा रोडवेज की बस के पीछे चल रहे एक बाइक सवार व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया है और इसे सोशल मीडिया पर वारयल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static