पानीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां, सब कुछ जलकर राख
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 03:33 PM (IST)

पानीपत(सचिन) : शहर में भारत नगर स्थित स्पिनिंग मिल में भयंकर आग लग गई। आग लगने के चलते फैक्ट्री के अंदर रखा सारा सामान और मशीनरी जलकर राख हो गई। फैक्ट्री मालिक का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ियां एक घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच जाती को शायद आग से हुए नुकसान को कम किया जा सकता था। हालात ऐसे हैं कि आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग बाल्टी और डिब्बों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। समय के साथ-साथ आग भड़कती जा रही है और आसपास की दूसरी फैक्ट्रियों में भी आग फैलने का डर बना हुआ है। हैरानी की बात यह है कि सूचना मिलने के बावजूद भी दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंची है। लाचार लोग लगातार बाल्टियों से पानी फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

देवरिया नरसंहार: 30 मिनट में बिछ गई 6 लाशें, पूरे खानदान को खत्म करने पर उतारु थे हमलावर