Tohana: फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, 8 लाख का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 10:30 AM (IST)
टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के रेलवे रोड पर जगदंबा फर्नीचर के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लाखों का कच्चा माल व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दुकानदार ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
दुकानदार वकीलचन्द गोयल ने बताया कि वह रोजाना की तरह दुकान को बंद करने के बाद घर गया था। कुछ समय बाद जब पड़ोसियों ने गोदाम से धुंआ उठता हुआ देखा तो उसके पास फोन किया। जब वह मौके पर आया तो देखा कि आग की लपटें उठ रही थी और उसका सामान जल रहा था। तभी दमकल विभाग को सूचना दी। आग लगने से आठ लाख का सामान जलकर हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)