गेहूं की खेतों में लगी भीषण आग, करीब 30 एकड़ की फसल राख (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 06:03 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ के खेतों में पककर तैयार खड़ी फसल जो किसानों के भविष्य की कई उम्मीदों का जरिया था, वह आग लगने से जलकर राख हो गया। गांव टांडाहेड़ी और डाबोदा गांव के 12 किसानों की करीब 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भागकर खेतों में पहुंचे और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई।

PunjabKesari, fire in fields

दमकल विभाग की 3 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर किसानों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 30 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से किसानों की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। किसानों की फसल आग की भेंट चढऩे के कारण वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static