सजा से बचने के लिए युवक ने अदालत में कर डाला ऐसा काम कि कानून का कस गया शिकंजा
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 09:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार हुए एक आरोपी ने खुद को बचाने के लिए अदालत में ऐसा काम कर डाला किया उसकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ गई। अदालत ने आरोपी पर एक ओर केस दर्ज करने के आदेश दे दिए। जिसके बाद सोहना सिटी थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2024 में सोहना सिटी थाने में एक केस दर्ज हुआ था। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति को देखकर दुकानदार हंस पड़ा था। इस बात से नाखुश युवक ने अपने साथियों के साथ दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की थी। आरोप है कि इस दौरान लाठी डंडों के साथ कुल्हाड़ी भी चलाई गई थी। मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी हर्ष को दिसंबर महीने में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान जब उसका रिमांड लिया जा रहा था तो उसके वकील ने अदालत में हर्ष का जन्म प्रमाणपत्र पेश कर राहत प्रदान करने की गुहार अदालत से लगाई।
पूरे मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर महाबीर को भी मामले में जवाब दाखिल करने के अदालत ने आदेश दिए। जब मामले के दौरान सब इंस्पेक्टर द्वारा स्कूल के कुछ दस्तावेजों की जांच की और जन्म प्रमाणपत्र की जांच की तो पाया कि स्कूल के दस्तावेज गुड़गांव जिले के ही हैं जबकि जन्म प्रमाणपत्र हाल ही में उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हाल ही में जारी कराया गया है। ऐसे में संदेह होने पर जांच अधिकारी एक एक दस्तावेज की बारीकी से जांच करने लगे और वह हापुड़ स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेज जांचने के लिए पहुंच गए। यहां उन्हें पता लगा कि स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह का कोई जन्म प्रमाणपत्र जारी नहीं किया है। यह रिपोर्ट जब जांच अधिकारी ने अदालत में दाखिल की तो अदालत ने हर्ष पर अदालत को गुमराह कर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र दाखिल करने का केस दायर करने के आदेश दिए। पुलिस की मानें तो मामले में धोखाधड़ी करने की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।