दीवार को लेकर दो परिवारों में हुआ झगड़ा, चली गोलियां
punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 01:16 PM (IST)

सोनीपत : जिले के गांव नांगल कलां में दीवार को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया। जहां एक पक्ष का आरोप है कि उसके ताऊ के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वहीं ग्रामीण मुकेश ने बताया कि काफी समय से पड़ोसी धर्मसिंह के साथ विवाद चल रहा है। वीरवार को धर्मसिंह, सौरव व दो अन्य युवकों ने घर में घुसकर उसके ताऊ के साथ मारपीट कर दी। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह बाइक से दोबारा आए और गोली चलाकर फरार हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)