धर्मनगरी में शिक्षा के मंदिर में हुई महाभारत; परशुराम कॉलेज में विद्यार्थियों के दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 05:51 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : जिले के परशुराम कॉलेज थानेसर में विद्यार्थियों के दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। वही झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक विद्यार्थी पहले गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके बाद उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर अधिक चोटें लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू की। 

कॉलेज के प्रिंसिपल शीशपाल शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र शिवम जींद के ककरौली गांव का रहने वाला है। मृतक शिवम चंद्रशेखर आजाद ग्रुप का अध्यक्ष था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम कॉलेज में विद्यार्थियों के दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे और एक गंभीर घायल विद्यार्थी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static