Sub Inspector ने तोड़ा था युवक का जबड़ा,11 दिन बाद केस दर्ज...झगड़े को लेकर बुलाया था थाने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 05:04 PM (IST)

फरीदाबाद:  फरीदाबाद में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  उसे लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।  मामले की जांच जारी है।  

जानकारी के मुताबिक, एसजीएम नगर के रहने वाले सत्यवान ने DCP को 28 मार्च को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 27 मार्च को सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसे थाने में बुलाकर उसके साथ मारपीट की थी।

सत्यवान का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान ने उसको पूरी रात हवालात में बंद रखा। आरोपी इंस्पेक्टर ने पीड़ित को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसका जबड़ा तक टूट गया था। उसके बाद से ही वह बेड रेस्ट पर है। उसने डीसीपी को शिकायत भेजकर न्याय की मांग की। 

थाना NIT प्रभारी बिजेन्द्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुदीप सांगवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इसके अलावा, आरोपी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


प्रभारी बिजेन्द्र ने बताया कि एक झगड़े की वजह से सुदीप ने सत्यवान को थाने बुला लिया था। पीड़ित की ओर से 28 मार्च को डीसीपी को शिकायत दी गई थी। जिसके बाद मामले की जांच शुरु कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 11 दिन गुजर जाने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static