कैथल में बिना अनुमति पेड़ काटने पर FIR दर्ज, नगर परिषद पर आरोपियों को बचाने का लगा आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2022 - 05:59 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में पेड़ काटे जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के हुड्डा पार्क 19 से निकल कर सामने आया है,जहां 50 से अधिक पेड़ काटे गए है। जिले लेकर शहरवासियों में भारी रोष है। नगर परिषद के ईओ कुलदीप आरोपियों के बारे में जानते हुए भी पुलिस के अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ बिना अनुमति के पड़े काटने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के सबंध में मामला दर्ज किया।
बता दें कि हुड्डा पार्क 19 में मजदूरों द्वारा पेड़ों को काटा जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि वह पार्क के एमसी रोहन मित्तल के कहने पर पेड़ काट रहे हैं, परंतु इसके बाद इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप होने के कारण सब कुछ जानते हुए भी नगर परिषद ने पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाले पत्र लिखा था। इससे साफ जाहिर होता है कि सबकुछ जानते हुए राजनीतिक दबाव में आकर नगर निगम कैथल आरोपियों को बचाने में लगा है।
वहीं इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाने के एसएचओ राजफूल ने बताया कि ईओ की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटनास्थल की मुआयना की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। मामले में जो आरोपी पाए जाएंगे। उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)