पानीपत में 2 फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 12:18 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट कपड़ा व वेस्ट कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

PunjabKesari

लाखों रुपए के माल के जलने का अनुमान 

बताया जा रहा है कि जब तक फैक्ट्री में श्रमिकों द्वारा यह सूचना फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग तक पहुंची तब तक आग काफी ज्यादा फैल चुकी थी। फैक्ट्री के 150 मीटर के दायरे में भयंकर तपिश थी। सेक्टर-13, 17 थाना पुलिस ने आसपास के मकानों को भी खाली कराया। देर रात तक दमकल विभाग आग पर काबू नहीं पा सका। आग बुझाने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा। आसपास में बनी दोनों फैक्ट्रियों में भयंकर आग लग गई। इन फैक्ट्री में पावरलूम की बहुत महंगी मशीन मौजूद हैं। लाखों रुपए के माल के जलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची। देर रात फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पर पहुंच चुकी थी। आग पर देर रात तक काबू नहीं पाया जा सका। फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा सुबह मिल रही सूचना अनुसार कि आग पर काबू पाया जा चुका है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static