Hisar: बर्तन की दुकान में लगी आग, सिलेंडर से ​गैस का रिसाव बना हादसे का कारण

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 01:02 PM (IST)

हिसार: हरियाणा के हिसार में नई सब्जी मंडी रोड पर एक दुकान में आग लग गई। इसका कारण सिलेंडर से ​गैस का रिसाव बताया जा रहा है। दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकलकर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पाया। दुकान में 1 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना है। स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार टिब्बा दानाशेर निवासी बबलू की बर्तनों की दुकान में वैल्डिंग का काम चल रहा था। 

इस दौरान दुकानदार बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस डाल रहा है। तभी गैस लीक हो गई और वेल्डिंग करते हुए चिंगारी से आग लग गई। हालांकि, दुकानदार सुरक्षित दुकान से निकल गया। लेकिन, पूरी दुकान जल गई। बर्तनों की दुकान में आग लगने से आसपास के कुछ दुकानदारों ने दुकानों के शटर बंद कर दिए। साथ लगती इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में संचालक ने कुछ सामान बाहर निकाल लिया। बर्तनों की दुकान में आग लगने से उसका धुआं आसपास की दुकानों में फैल गया। दमकल विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static