BMW कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 12:22 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): पंचकूला के सकेतड़ी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लोगों ने गांव के समीप एक SUV BMW कार में आग लगी देखी। आग लगने की सूचना पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

हालांकि, कार में सवार दोनों लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि आग के इंजन में अचानक आग लगी औऱ समय रहते कार में सवार दो लोग बाहर निकल गए।।

पुलिस के मुताबिक दिल्ली से अनिल और उसका एक जानकार सकेतड़ी में जमीन देखने आए थे। सकेतड़ी आने से पहले उन्होंने सुखना लेक के समीप किसी पेट्रोल पंप पर कार का टैंक फुल करवाया और सकेतड़ी पहुंचे। ऐसे में ईंजन से धुआं निकलने लगा। कार का बोनट खोलकर देखा तो इंजन में आग लगी हुई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static