आगजनी: खेतों व बिटोड़ों में लगी आग, मकान में बंधी गाय व भैंस की झुलसने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 05:21 PM (IST)

सोहना (सतीश): गर्मी के मौसम की शुरूआत और गेहूं की पकी फसलों की कटाई के बीच अब खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सोहना में आज आगजनी की तीन घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना गांव हरचंदपुर की है। जहां किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलती बीड़ी का टुकड़ा फेंके जाने से गेहूं के फसल में आग लग गई हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हो सका।

एक गाय व एक भैंस की मौत
वहीं लाला खेड़ली गांव में बिजली लाइन की चिंगारी से भूसे के ढेर में आग लग गई, जिससे बाद वहां पर बने बिटोड़े व एक कच्चे मकान में भी आग लग गई। इस आगजनी में मकान मालिक ब्रह्मपाल की एक गाय व एक भैंस की झुलसने से मौत हो गई। यहां भी फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने पहुंची।

तीसरी घटना अभयपुर गांव की है, जहां पर गांव के बाड़े में दमदमा झील की तरफ लगे बोगे व बिटोरे में आग लग गई। मौके पर  फायर ब्रिगेड की गाड़ी को गुरुग्राम से बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण आग बुझाने में लगे हुए थे। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static