शार्ट- सर्किट के कारण अस्पताल में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 12:55 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना के नागरिक अस्पताल में आज सुबह करीब 7:30 बजे कमरा नंबर 14 में अचानक शार्ट- सर्किट से आग लग गई। आग भयानक रुप लेती़ इससे पहले अस्पताल के कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से इस पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक आग स्त्री रोग विशेषज्ञ के कमरे में लगी। अगर यह आग अस्पताल के कामकाजी समय 9:00 बजे के करीब लगती तो कोई भी जान माल की हानि हो सकती थी। फिलहाल विभाग द्वारा कमरे के सारे सामान को बाहर निकाल कर ठीक किया जा रहा है। आग लगने की वजह से कमरे की सारी दीवारें काली हो चुकी है।

PunjabKesari

इस बारे सीनियर मेडिकल ऑफिसर हरविंदर साहू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अस्पताल के कमरा नंबर 14 में आग लग गई। अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया लिया है। आग शार्ट- सर्किट के कारण लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static