अंबाला में रेस्टोरेंट में भयंकर आग, दमकल ने पाया काबू, सारा सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 10:28 AM (IST)

अंबाला(अमन) : शहर के जैन कॉलेज रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में अल सुबह भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि दुकान में आग शार्ट सर्किट के चलते लगी होगी।

 

PunjabKesari

 

सुबह 6 बजे किसी ने दुकान के मालिक को फोन पर दी सूचना

दुकान के मालिक राजेश ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6 बजे फोन आया था कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को भी आग लगने की सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि दुकान में से धुआं निकल रहा था। सूचना मिलने के कुछ कि कुछ ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकानदार का काफी नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उनकी दुकान का लगभग सारा सामान जलकर राख हो चुका था। फिलहाल आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static