अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार में लगी आग, चालक की ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 04:28 PM (IST)

जींद: गांव रसीदां व ढाबीटेकसिंह लिंक मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित गाडी पेड से टकरा जाने के कारण आग लग गई। आसपास खेतों में कटाई कर रहे किसानों ने कार में फंसे चालक को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाडी जलकर राख हो चुकी थी

।गांव कालवन निवासी सुमित शुक्रवार दोपहर को गाडी में सवार होकर गांव रसीदां से गांव ढाबीटेकसिंह की तरफ जा रहा था। रास्ते में गाडी अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से जा टकराई। जिसके बाद गाडी में आग लग गई। इतफाकिया उस दौरान खेतों में किसान तथा मजदूर कार्य कर रहे थे। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे सुमित को बाहर निकाला और गाडी में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाडी जलकर राख हो चुकी थी। बताया जाता है कि पेड से टकरा जाने के बाद गाडी में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। सुमित को भी हलकी चोट आई है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static