वाशिंग पाउडर की फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 10:58 AM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज):रोहतक के गांधरा मोड़ इंडस्ट्रियल एरिया में वाशिंग पाउडर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके चलते लाखों का नुकसान हो गया। 
फैक्‍टरी में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। फैक्‍टरी में काफी सामान जल गया। किसी व्‍यक्ति के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी आग शॉट सर्किट से लगने का अंदेशा है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रोहतक शहर के पास गांधरा मोड़ क्षेत्र में हितकारी खादी ग्रामोद्योग संघ नामक डिटर्जेंट फैक्टरी है। इसमें डिटर्जेंट पावडर और साबुन बनाया जाता है। आज सुबह फैट्री के पीछे वाले हिस्‍से में बने गोदाम में अचानक आग लग गई। वहां मशीन सहित केमिकल,कागज, सेंट व तैयार अन्य सामान था। वहां उस समय करीब 18 कर्मचारी काम कर रहे थे।
PunjabKesari

कर्मचारियों के अनुसार, फैक्‍टरी के पीछे कोने में अचानक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इसके बाद काम कर रहे कर्मचारी बाहर भागे। देखते-देखते आग ने फैक्‍टरी को अपनी चपेट में ले लिया और तेज धुंआ उठने लगा। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की चार गाडि़यां मौके पर पहुंचीं आैर अग्निश्‍मन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static