गन्नौर फ्लाई ओवर पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 05:24 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): जीटी रोड फ्लाई ओवर के निकट टाटा इंडीगो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद ही कार चालक गाड़ी को रोक कर नीचे उतर गया। इससे यह बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर समय रहते चालक कार से न उतरता तो कुछ भी हो सकता था। कार में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक कार आग के कारण पूरी तरह से जल चुकी थी। 

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद निवासी कौशल अपनी कार को लेकर लुधियाना जा रहा था। कौशल जब गन्नौर फ्लाई ओवर के निकट पहुंचा तो उसकी कार से अचानक धूंआ उठने लगा और उसमें आग लग गई। इसी दौरान वह कार को रोककर नीचे उतर गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static