AAP नेता मक्खन सिंह लबाना के घर फायरिंग, घटना CCTV में हुई कैद
punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:43 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिला परिषद सदस्य और आप नेता मक्खन सिंह लबाना के घर पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें दो नकाबपोश बाइक सवार फायर करते दिखे। आप नेता का कहना है कि उनके पास अनमोल बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप कॉल भी आया था। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोली लगने से टूटा घर का शीशा
गनीमत रही कि गोली परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी। गोली लगने से घर का शीशा टूट गया। मक्खन सिंह लबाना के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन में आते हुए मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल फायरिंग करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी। डीएसपी हेडक्वार्टर जोगिंदर शर्मा ने बताया कि शीशे पर दो फायर लगे हैं। इस मामले में कार्रवाई जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)