तस्करी के लिए ले जा रहे थे गौवंश, रोकने पर गौरक्षकों पर की फायरिंग

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 02:27 PM (IST)

यमुनानगर(हरिंदर सिंह): हरियाणा में गौ तस्करों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। यमुनानगर में जब गौ रक्षकों ने सूचना के आधार पर चोरी किए हुए गौवंश ले जा रही महिंद्रा पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। जिसमें शीशे से आर-पार कुछ छर्रे गौरक्षक सुखदेव के गले के पास लगे। गंभीर हालत में सुखदेव को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में गौरक्षकों के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि गौतस्कर अंबाला की तरफ से एक महिंद्रा पिकअप में चोरी किए हुए गोवंशों को तस्करी के लिए यूपी ले जाने वाले हैं।
PunjabKesari
गौरक्षकों ने थानछप्पर के पास उन्हें रोकने के लिए नाका लगाया लेकिन वे उसे तोड़ते अौर फायरिंग करते हुए निकल गए। गोतस्करों ने पीछा कर रहे गौरक्षकों पर फायरिंग की तो छर्रे लगने से सुखदेव गंभीर रुप से घायल हो गया।
PunjabKesari
जिसके बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static