गर्वनर हाउस में तैयारियां हुईं शुरू, कल हो सकता है सैनी सरकार पहला मंत्रिमंडल विस्तार

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 08:20 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में सियासी उलटफेर के बाद बनी नायब सैनी सरकार शनिवार को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार कर सकती है। जिसको लेकर गवर्नर हाउस में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मिनिस्टर सेक्शन में भी नए मंत्रियों के लिए गाड़ियां तैयार की जा रहीं हैं। गौरतलब है कि जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद नायब सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान सैनी के अलावा 5 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। 

वहीं हरियाणा के दिग्गज नेता व मनोहर सरकार में गृह व स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हुई भाजपा विधायक दल की बैठक से ही नाराज चल रहे हैं। यहां तक की वह नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं शामिल हुए थे। अब विज की नाराजगी ने हरियाणा भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। हलांकि मान मनौव्वल का दौर अभी जारी है। 

इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दिल्ली गए हैं, जहां दोनों नेताओं ने भाजपा आलाकमान से मुलाकात की और इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से बैठक में उन विधायकों के नाम फाइनल कर लिए गए, जिन्हें कल मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इस मुलाकात में पूर्व गृहमंत्री अनिव विज की नाराजगी को लेकर बातचीत होनी भी संभव है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी मिल गई है। शपथ ग्रहण के बाद तुरंत विभागों का भी बंटवारा कर दिया जाएगा।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static