मानसून की पहली बरसात ने खोली प्रशासन की पोल, जगह-जगह जलभराव(Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 02:55 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र/अनिल):  फरीदाबाद का पॉर्श एरिया माने जाने वाले सेक्टर-16 और सेक्टर-9 में एक ही बारिश ने प्रशासन की पोल खोल दी। लोगों को सड़कों पर जगह-जगह जलभराव का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वाहन तो वाहन पैदल आने-जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है।

गर निगम के अधिकारियों द्वारा बाकायदा कर्मचारियों से जलभराव न होने के लिए एफिडेविट तक लिए गए थे। लेकिन अब निगम के अधिकारियों के दावों की पहली ही बरसात ने पोल खोलकर रख दी है। बेहद खराब हालात तो केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर-16 के मुख्य कार्यालय के आसपास देखी गई। 

होडल(हरिओम): अभी तो मानसून ने पहली दस्तक ही दी है और होडल शहर जल मग्न हो गया। यहां बरसात ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए है। जिसके कारण होडल सब्जी मण्डी में दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो रहा है। आढ़तियों की सब्जी पानी में तैरती नजर आ रही है।

इस बारे में आढ़ती रमेशचन्द ने बताया कि जब भी मर्किट कमेटी से सफाई व पानी निकासी के बारे में बात करते है कि वो सीधे मना कर देते है। वो कहते है कि महीने में सिर्फ दो बार ही सफाई की जाएगी।
 
गुरूग्राम(सतीश कुमार): गुरुग्राम में बारिश के दौरान जल भराव की समस्या से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पंपो का सहारा लिया है। जिसके लिए गुरुग्राम में सभी विभागों की बैठक में इसका फाइनल खाका तैयार कर लिया गया है। जिला प्रशासन और एनएचएआई एक्सप्रेस-वे पर हीरो होंडा चौक समेत तमाम चौराहों पर पंपों से पानी की निकासी कराएगा। इसके लिए 40 स्थानों पर पंप लगाए गए हैं। इनमें कुछ जगहों पर मॉक ड्रील कर इन पंपों पर ऑपरेटर को भी नियुक्त कर दिया गया है। 

 

 


 

Rakhi Yadav

Related News

विधानसभा चुनाव: विकास की गंगा में तीसरी बार कौन- कौन लगाएगा डुबकी? बरसात ने खोली पोल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में: 2 जगह करेंगे रैलियां...स्टार प्रचारक के तौर पहली रैली

हरियाणा में मानसून ने मारी पलटी: आज से फिर शुरू होगा झमाझम बरसात का दौर, जानें मौसम का ताजा अपडेट

हरियाणा में मानसून ने मारी पलटी: आज से फिर शुरू होगा झमाझम बरसात का दौर, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रणदीप सुरजेवाला की जगह बेटा लड़ेगा चुनाव, जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने दिए संकेत

सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता, उनके विरुद्ध टिप्पणी करने वालों की कांग्रेस में जगह नहीं: भूपेंद्र हुड्डा

Fraud: आपको भी आए ऐसा Call तो मत करें Recieve, सामने चलेगी नग्न वीडियो... और फिर

मौसम ने बदली एक बार फिर से करवट, बेमौसम बरसात के पानी में भीगी धान की फसल...अन्नदाता परेशान

Rewari में ट्रेन के आगे कूदा युवक, आत्महत्या से पहले बनाई Video...पत्नी सहित 5 पर केस दर्ज

Haryana Weather Update: हरियाणा में 3 दिन कमजोर रहेगा मानसून, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम