पहले कर्ज दिया, फिर धमकाकर वसूल रहे थे 20 प्रतिशत ब्याज, पांच सूदखोर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:50 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): अवैध वसूली और कर्ज देकर 20 प्रतिशत ब्याज वसूलने के लिए धमकाने वाले पांच सूदखोरों को गुड़गांव पुलिस ने काबू कमिया है। आरोपियों के खिलाफ शिवाजी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बाबत शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता और उसके भाई ने 30 अगस्त 2024 को ललित, नितिन, प्रवीण, हिमांशु, संजय और दो अन्य व्यक्तियों से सात लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपियों ने इस राशि पर 20 प्रतिशत मासिक ब्याज लगाया, जिसके एवज में पीड़ित पहले ही करीब 15 लाख रुपये वापस लौटा चुके थे। इतनी बड़ी रकम चुकाने के बावजूद, सूदखोर अब 25 लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सात सितंबर को आरोपियों ने उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौच, मारपीट की कोशिश की और 64 हजार रुपए छीनने का प्रयास करते हुए गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़ित के पिता के एसबीआई बैंक खाते के तीन खाली चेक (प्रत्येक 5 लाख रुपए) और पीड़ित व उसके भाई के खाली हस्ताक्षरित चेक भी जबरन अपने पास रखे हुए थे, जिनका दुरुपयोग करने की धमकी दी जा रही थी।
शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सोमवार को पांच मुख्य आरोपियों को गुड़गांव से काबू कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कृष्ण उर्फ नितिन, हिमांशु, संजय, ललित और प्रवीण के रूप में हुई है। सभी आरोपी रोहतक जिले के अजीत कॉलोनी और कबूलपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे वर्ष 2022-23 से अवैध रूप से ब्याज पर पैसे देने का काम कर रहे थे। पुलिस सभी सूदखोर को मंगलवार कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बस ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, पुलिस ने पकड़ा तो नशे में धुत चालक ने बीच सड़क कर दी पुलिस की पिटाई
