एएसआई ने थाने के सामने की बीमार दंपत्ति से की मारपीट, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 08:39 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना एरिया में एएसआई द्वारा थाने के सामने की बीमार दंपत्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दंपत्ति को चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। दंपत्ति ने पुलिस में शिकायत दी है। समाचार लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं हो सका है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार नूंह के गांव रहिड़ा निवासी नदीम अपनी पत्नी अनीशा के साथ झज्जर से दवाई दिलाकर आ रहे थे। उनकी पत्नी ब्लड कैंसर से पीड़ित बताई गई है। सोहना बस स्टैंड के पास अनीशा की तबीयत बिगड़ी तो नदीम ने उसे सिटी परिसर के पास लिटा दिया और जूस लेने चला गया। इसी दौरान सिविल ड्रेस में एएसआई आया और उसने उन्हें बाइक चोर बताते हुए मारपीट शुरु कर दी। अनीशा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो एएसआई ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया।
आरोप है कि अनीशा से साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने नदीम को जबरन बाइक चोर साबित करने का प्रयास किया। नदीम ने मौके पर ही अपने पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाकर अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश की। मारपीट के बाद दंपति को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने सोहना थाना में लिखित शिकायत दी है। मामले में पुलिस अभी तक केस दर्ज नहीं कर सकी है।
मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र ने कहा कि ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। दंपत्ति ने एसीपी के समक्ष शिकायत दी है जिस पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।