चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइटें 15 दिन के लिए रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़(अमन कपूर): फ्लाइट द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को आने वाली 12 से 26 फरवरी, यानी 15 दिनों तक भारी परेशानी का सामना पड़ेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रनवे एक्सपेंशन और आईएलएस अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा जिसके चलते इन 15 दिनों में चंडीगढ़ से उड़ान भरने वाले यात्रियों को किसी और एयरपोर्ट से उड़ान भरनी पड़ेगी। वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत देने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर नार्दन रेलवे ने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट बंद होने से चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच रोजाना उड़ान भरने वाली 10 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी, इन फ्लाइट्स में कुल 3324 सीटें हैं। इन फ्लाइटों में सफर करने वाले यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस का सहारा लेना पड़ेगा।  उधर पहले से ही शताब्दी एक्सप्रेस में सीटों के लिए मारामारी रहती है जिसके चलते हाईकोर्ट द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद नार्दन रेलवे ने इन 15 दिनों के लिए कालका दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाने की कवायद शुरू कर दी है। एक्स्ट्रा कोच लगने से एक शताब्दी में 396 सीटें बढ़ जाएंगी । अंबाला मंडल के रेल प्रबंधक  दिनेश शर्मा ने बताया कि यह तय की शताब्दी में 6 एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे लेकिन इसका अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static