लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, गुरुग्राम के फ्लाई ओवर में घटिया निर्माण साम्रगी से फिर पड़ा गड्ढा

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 02:56 PM (IST)

गुरुग्राम(मोहित कुमार): “देर से आए लेकिन दुरुस्त आए” यह कहावत गुरुग्राम पुलिस पर बिल्कुल सटिक बैठती है। दरअसल 8 मई को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौंक फ्लाई ओवर में घटिया निर्माण साम्रगी की वजह से एक बार फिर गड्ढा हो गया था। जिसके बाद फ्लाईओवर की मरम्मत का काम तो पूरा कर दिया गया, लेकिन कार्यवाही के नाम पर एनएचएआई की तरफ से कोई कदम नही उठाया गया। वहीं फ्लाईओवर की ऐसी हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को ठेकेदार औऱ एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, flyover, hero honda chawnk, police, administration

लोगों की दी गई शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार औऱ एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 34 के तरह मामला दर्ज किया है। एफआरआई दर्ज किए जाने के बाद पुलिस जांच कर रही है की जो निर्माण सामग्री फ्लाई ओवर में इस्तेमाल हुई है वह किस क्वालिटी की है और पूरे मामले में कौन कौन लोग दोषी है।

PunjabKesari, haryana hindi news, gurugram hindi news, flyover, hero honda chawnk, police, administration

बता दें यह पहला मामला नही है, इससे पहले इफ्को चौंक के दो फ्लाई ओवर में भी इसी तरह के गड्ढे होने की घटना सामने आई थी। अब देखना यह होगा की आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कानून का शिकंजा कितना और कैसे कसता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static