सोहना के आधा दर्जन डेयरियों पर छापे, डेयरी संचालक भागा, कई और शटर डाउन कर फरार

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:29 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक बार से खाद्य सुरक्षा विभाग दूध घी जैसे पदार्थो में मिलवाट रोकने को लेकर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने वीरवार को सोहना के लाला डेयरी, सरपंच डेयरी व धरम डेयरी सहित आधा दर्जन डेयरियों पर छापेमारी की। जहां दूध, घी सिहत अन्य उत्पादों के सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

विभाग की इस कार्रवाई से जहां स्थानीय दुकानों में हडकंप मच गया वही कार्रवाई देखकर कई दुकानदार भाग खडे हुए। बताया गया है कि कार्रवाई के घंटो बाद तक कई दुकानों का शटर देर शाम तक बंद ही रहा। अधिकारियों की मानें तो वीरवार सुबह छापेमारी की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके बाद अलग अलग टीमें दुकानों पर जाकर छापेमारी की।

 

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा रमेश चौहान ने बताया इस दौरान कई दुकानों के शटर गिराकर संचालक फरार हो गए। इतना ही नही लाला डेयरी व सरपंच डेयरी पर खाद्ध सुरक्षा विभाग की ओर से जारी लाइसेंस भी नही पाया गया। सभी को नोटिस जारी कर उनसे जबाव मांगा जाएगा।

 

अधिकारियों की मानें तो लंबे समय से दूध, पनीर सहित उससे बने उत्पादों में मिलावट रोकने को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि लंबे समय से इसकी शिकायतें विभाग को मिल रही थी। जिसके बाद वीरवार को विभाग के दस्ते द्वारा यह कार्रवाई की गई।

 

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा रमेश चौहान का कहना है कि लंबे समय से यहां पर मिलावट संबंधी शिकायते आ रही थी। कई दुकानदार तो दुकानें बंद कर भाग गए। जबकि कुछ दुकानों पर लाइसेंस नही पाए गए। सभी के खलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत मुकदामा दर्ज कराया जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static