बालम ने की थी आधा दर्जन से ज्यादा बाइकें चोरी, सोहना CIA के हत्थे चढ़ा
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 10:52 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस की अपराध शाखा सोहना की टीम ने ऐसे वाहन चोर को काबू किया है जिसने गुड़गांव में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।आरोपी की पहचान नूंह जिले के घासेड़ा निवासी मुस्तफा उर्फ बालम के रूप में हुई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सात मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 25 अक्टूबर को पुलिस थाना सदर गुड़गांव में दर्ज हुई एक बाइक चोरी की शिकायत के बाद शुरू की गई थी। शिकायतकर्ता की बाइक 24 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-48 से चोरी हो गई थी। उप-निरीक्षक विनय इंचार्ज अपराध शाखा सोहना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुस्तफा उर्फ बालम को 30 नवंबर को रायपुर नाका, सोहना से काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी मुस्तफा उर्फ बालम ने न केवल सदर थाने में दर्ज इस मामले में बल्कि गुड़गांव के विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी की सात वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। इन वारदातों में सेक्टर-50, सदर, शहर और मानेसर जैसे क्षेत्रों में दर्ज हुए चोरी के मामले शामिल हैं। चोरी की गई सभी सात मोटरसाइकिल आरोपी के कब्जे से बरामद कर ली गई हैं।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला है कि मुस्तफा पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ नूंह जिले के सदर थाने में वर्ष 2023 में हत्या के प्रयास (धारा 307), दंगा फसाद और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा 2018 में भी उसके खिलाफ लूटपाट (379-ए आईपीसी) का एक मामला नूंह थाने में दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।