पानीपत में आतंक का पर्याय बनी जंगली बिल्ली, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 07:29 PM (IST)
पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में यमुना क्षेत्र में डर का पर्याय बन चुकी जंगली कैट को आखिरकार वन्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। जंगली कैट ने कई जगह पर जानवरों और इंसानों को काटने की कोशिश की थी। विभाग की टीम लगातार जंगली कैट को सर्च कर रही थी।
पानीपत के यमुना क्षेत्र में जंगली कैट का आतंक लगातार बना हुआ था। आखिरकार जंगली कैट को बबैल गांव के पास से रेस्क्यू कर लिया गया। इससे पहले भी कई गांव में जंगली कैट कभी जानवरों पर तो कभी इंसानों पर हमला करने की कोशिश की थी। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैट का डर बना हुआ था।
गुरुवार को आखिरकार जंगली कैट गांव बबैल के पास, ट्रैक हो गई और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगली कैट को रेस्क्यू कर लिया।इससे पहले लोग उस जंगली कैट को तेंदुए का बच्चा बता रहे थे जिससे क्षेत्र के कई गांव में भय का माहौल बना हुआ था। बता दें कि 20 दिन पहले वन्त विभाग की टीम ने एक तेंदुए का भी रेस्क्यू किया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)