सोनीपत में भूपेंद्र हुड्डा का भाजपा सरकार पर हमला, कहा- खाद की उपलब्धता पर बोला झूठ, सामने आई विफलता

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 07:17 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नई सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूत के पांव पालने में ही दिखने लग जाते हैं, उसी तरह बीजेपी की नई सरकार की विफलताएं भी शुरुआत में ही उजागर हो गई हैं।

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद की उपलब्धता पर भी झूठ बोला है कि खाद की कोई किल्लत नहीं है, जबकि खाद नहीं मिलने के चलते किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ बीजेपी सरकार के राज में हुआ है।

इसके साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलवाते हुए कहा कि उसने धान का 3100 रुपये रेट देने का वादा किया था। लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार बनने पर बीजेपी ने किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। इसी तरह बीजेपी ने चुनाव से पहले 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने अबतक अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को विकास और समृद्धि में नंबर वन बनाया था। जबकि भाजपा ने गरीबी में नंबर वन बना दिया है। 

 इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान,पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, सांसद जय प्रकाश,विधायक रघुबीर कादियान, विधयाक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static