कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने साथियों के साथ मिलकर लूटी कैंटर
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 11:47 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर के साथ मारपीट कर कंपनी की कैंटर गाड़ी लूट ली। आरोपी ड्राइवर का मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में यूपी के फिरोजाबाद निवासी उमेश ने कहा कि वह पीएस पैकर्स एंड मोवर्स द्वारका दिल्ली की गाड़ी पर ड्राइवर है। गत बुधवार की रात को वह कंपनी की आयसर कैंटर पर ड्राइवर था। वह गाड़ी को लेकर गुजरात से फरीदाबाद के लिए जा रहा था। बिलासपुर के पास शिवम फिलिंग सीएनजी पम्प की तरफ चला तो कंपनी में पहले ड्राइवर की नौकरी करने वाले यूपी के हाथरस निवासी शिवा अपने साथियों के साथ सर्विस रोड पर आ गया। उसने जबरन गाड़ी रुकवा ली।
इसके बाद तीनों ने उसके साथ जबरदस्ती कर उसका मोबाइल फोन व कैंटर लूट लिया और वहां से फरार हो गए। इस पर एक राहगीर की मदद से उसने मालिक पंकज लूट की घटना की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।