रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने ढोल बजाकर मनाई होली, जमकर ठुमके भी लगाए
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 10:21 PM (IST)

रोहतक(दीपक): रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें नेताओं के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए। यहीं नहीं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर होली के रंग में इतने रंगे कि खुद ढोल बजा कर जमकर ठुमके लगाते नजर आए। साथ ही भाजपा नेत्री ने हाथ में कोल्डा लेकर होली खेली। साथ ही लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
वहीं दूसरी तरफ रोहतक के पुलिस कप्तान ने भी अपने निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में पुलिस कप्तान उदय सिंह मीणा ने अपने आधुनिक पुलिसकर्मियों के साथ गुलाल लगाकर होली खेली। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने कहा की होली के इस पावन पर्व को पूरे जिले में लोग शांतिपूर्वक और खुशी से एक दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर मना रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)