करनाल में पुलिस के सामने पूर्व पंच को पीटा, खेत से आ रहा था पीड़ित, जानिए क्या है मामला...
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 02:55 PM (IST)
करनाल : हरियाणा में करनाल में जमीनी विवाद के चलते दबंगों द्वारा पूर्व पंच को पुलिस के सामने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
जमीनी विवाद में चल रहा था केस
मामले के जानकारी देते हुए गांव सालवन निवासी पूर्व मेंबर वेदप्रकाश ने बताया कि उसका आरोपियों के साथ जमीन का विवाद है, जो कि कोर्ट में पेंडिंग है। बीते बुधवार को जब वह अपने खेत से लौट रहा था तो कुछ लोगों ने उसे रास्ते में गाली देना शुरु कर दिया। उनसे बचते हुए वह दूसरे रास्ते से घर पहुंचा।
चौंकी में नहीं मिले पुलिसकर्मी
पूर्व पंंच ने बताया कि जब वह परिजनों के साथ सालवन चौकी मामला दर्ज करवाने पहुंचा तो वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। फिर उसने चौकी इंचार्ज को फोन किया। जब उसने फोन नहीं उठाया तो एसपी को कॉल किया। एसपी ने उसे दोबारा चौकी में जाने को कहा। जब वह चौकी पहुंचा तो इंचार्ज ने उसे ही डांटना शुरु कर दिया।
बाद में वह चौकी इंचार्ज सलीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो पर आरोपी हथियारों सहित खडे़ थे। वेद प्रकाश का आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के सामने ही पीटना शुरु कर दिया। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने गंडासी, व लाठी-डंडे तो जब्त किए लेकिन देशी कट्टा जब्त नहीं किया और ना ही आरोपियों पर कोई कार्रवाई कर रही।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)