एपेक्स आईवीएफ सैंटर से शादी के 45 वर्ष बाद पाया संतान का सुख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 12:24 PM (IST)

सिरसा(बी.एन.): एपेक्स आईवीएफ सैंटर से शादी के 45 वर्ष बाद जीवन का सबसे अनमोल उपहार मिला संतान के रूप में। दोनों की शादी को लंबा अरसा हो चुका था, परंतु फिर भी गोद सुनी थी।

जगह-जगह से हर प्रकार का इलाज करा चुके तथा हिम्मत हार चुके इस दंपत्ति को जब किसी ने एपेक्स आईवीएफ सैंटर आ कर इलाज कराने की सलाह दी, तब भी वे दोनों अधिक उम्मीद नहीं कर रहे थे कि उनका सपना साकार होगा, क्योंकि वे पहले भी कई आईवीएफ सैंटर से अपना इलाज करा चुके थे। परंतु डॉ. मनीषा मेहता से मिल कर तथा बात करके नई उम्मीद की किरण जागी तथा इलाज शुरु कराया हस्पताल के डाक्टर्स व स्टाफ से मिले भावनात्मक सहयोग से उन्होंने हौंसला नहीं हारा और गर्भधारण हो गया।

गर्भावस्था का समय पूरा होने पर उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इस दंपत्ति के अनुसार उनका एक नामुमकिन सा लगने वाला सपना यहां इस हस्पताल में पूरा हुआ है। उन्होंने पूरी एपेक्स टीम का आभार व्यक्त किया। 
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static