कैब चालक से लूटपाट करने पर दो नाबालिग सहित चार आरोपी काबू
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कैब बुक करके कैब चालक से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व छीनी हुई कार व मोबाईल फोन बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस इस केस में अब तक चार नाबालिकों सहित कुल सात आरोपियों को काबू कर चुकी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, 10 अक्तूबर को पटौदी थाना पुलिस को दी शिकायत में कैब चालक ने बताया कि उसे सैक्टर-12 से पटौदी रोड के लिए बुकिंग मिली थी। जिस पर वह सैक्टर-12 से पांच युवकों को गाड़ी में बैठाकर पटौदी की तरफ चल दिया। पटौदी बाईपास पहुंचने एक युवक ने उल्टी आने की बात कही और गाड़ी रुकवाई। जिसके बाद पीछे बैठे युवकों ने चाकू व पिस्टल दिखाकर उसे गाड़ी से धक्का दे दिया और गाड़ी, मोबाईल फोन व अन्य सामान लूटकर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान गुड़गांव के मोहित (21 वर्ष), राजबीर उर्फ कर्ण उर्फ फट्टू (19 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहित सदर बाजार, गुरुग्राम में ग्रोसरी की दुकान पर काम करता है। वहीं आरोपी राजबीर गांव बाबुपुर दौलताबाद में फ्लैस (विज्ञापन प्रिंटिंग) की दुकान पर काम करता है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। इन्होंने सैक्टर-12 के पार्क में बैठकर गाड़ी लूटने की योजना बनाई और लूट करने की वारदात को अंजाम दिया। ये गाड़ी को बेचकर रुपए आपस में बांटने की फिराक में थे।