गुड़गांव के ट्रायल से दिल्ली जाम, वाहन चालक परेशान, दो सप्ताह तक चलेगा ट्रायल

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी दिल्ली और गुड़गांव के बीच सफर करते हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। गुड़गांव की सड़कों पर अगर आप निकल रहे हो तो आपको अपने वाहन को चलाने के लिए अपनी लेन पहले ही तय करनी होगी। ऐसा न करने पर आपको भारी जाम का सामना करने के साथ-साथ ही कई किलोमीटर का लंबा चक्कर भी लगाना पड़ सकता है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने आज से सरहौल बॉर्डर पर ट्रैफिक का ट्रायल शुरू किया है। इसके अंतर्गत दिल्ली से गुड़गांव आने वाले वाहन चालकों के लिए तीन अलग-अलग लेन बनाई गई हैं। इस लेन को बनाने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को पूर्ण रूप से एक्सप्रेसवे बनाना है ताकि जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को जाम का सामना न करना पड़े। वाहन चालकों की लापरवाही के कारण यह एक्सप्रेसवे हर वक्त जाम रहता है जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी जाम से निजात दिलाने के लिए ही दो सप्ताह का आज से ट्रायल शुरू किया गया है।

 

आज से शुरू हुए ट्रायल के कारण गुड़गांव के सरहौल बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। यह जाम दिल्ली में कई किलोमीटर दूर तक लग गया। वहीं, जाम लगने के पीछे ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों द्वारा लेन ड्राइविंग न करने के कारण ही यह जाम लग रहा है। लेफ्ट साइड जाने वाले वाहन चालक अगर राइट साइड में चलेंगे और अचानक ही लास्ट मूवमेंट पर अपने वाहन को पूरे ट्रैफिक को काटते हुए अपनी साइड आएंगे तो यह जाम का कारण ही बनेगा। लोगों की इसी आदत को सुधारने के लिए ही यह अलग-अलग लेन बनाई गई हैं ताकि सीधे एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहन नॉन स्टॉप दौड़ सकें और जिन वाहन चालकों ने एंबियंस मॉल, डीएलएफ सहित उद्योग विहार की तरफ जाना है तो वह पहले ही अपनी निर्धारित लेन में आएं। लेन डिवाइड करने के लिए टेम्पेरी बेरियर लगाए गए हैं।

 

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन की मानें तो इस तरह के ट्रायल इफ्को चौक और राजीव चौक पर भी किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य शहर में और एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर वाहन चालक पहले ही अपनी लेन निर्धारित कर लेंगे तो उन्हें जाम का सामना ही नहीं करना पड़ेगा। पहले फेज के ट्रायल में दिल्ली से गुड़गांव की तरफ आने वाले ट्रैफिक को स्ट्रीमलाइन किया जा रहा है। दो सप्ताह तक यह ट्रायल करने के साथ ही इसमें आने वाली कमियों को दूर किया जाएगा और इसे स्थाई तौर पर कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे फेज में गुड़गांव से दिल्ली जाने वाली लेन को स्ट्रीमलाइन करने के लिए लेन बनाई जाएंगी। 

 

डीसीपी ट्रैफिक ने साफ कर दिया कि जल्द ही राजीव चौक और इफको चौक पर भी इसी तरह से लेन बनाई जाएंगी और पूरे एक्सप्रेसवे को जाम फ्री करने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की अंदरूनी सड़कों को भी जाम फ्री करने के लिए कार्य किया जा रहा है। जल्द ही शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static