देर रात बैंक में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने पाया काबू

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 11:45 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना चौक स्थित एक्सिस बैंक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही यहां पास ही मौजूद पुलिस राइडर ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बैंक अधिकारियों को मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दमकल अधिकारियों की मानें तो आग अल सुबह करीब तीन बजे लगी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पुलिस मौजूदगी में बैंक का ताला तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, पुलिस ने बैंक अधिकारियों को फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस आग में बैंक में लगे चार एयर कंडीशन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि यह आग रात के वक्त लगी। जिस स्थान पर यह बैंक स्थित है वहां दिन में हर वक्त लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था।

 

वहीं, बैंक अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बैंक में आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा। वहीं, दमकल अधिकारियों की मानें ताे प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। जांच के बाद ही आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static