ऑटो चालक व उसके साथी को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले पिता-पुत्र समेत चार पर केस
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया में बंधक बनाकर ऑटो चालक व साथी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ऑटो चालक की गंभीर हालत होने के कारण दूसरे पीड़ित संदीप निवासी सहजावास के बयान पर केस दर्ज किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने बताया कि वह और रिठौज गांव के बीरसिंह उर्फ कल्ला शुक्रवार की शाम वैगनार गाड़ी से परमिट रोड पर जा रहे थे। रास्ते में जब वे बाथरूम करने के लिए रुके तो अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक लोहे की रॉड़ व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद बीर सिंह को चलती गाड़ी से फेंक दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है। परिजनों का कहना है कि बीर सिंह के सिर में चोट लगने से उसकी दिमागी हालत बिगड़ गई है। मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी।