फार्म हाउस के सामने किया पेशाब तो कार सवार को बेरहमी से पीटा, चार गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:35 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): देर रात को सड़क किनारे एक फार्म हाउस के सामने पेशाब करना कार सवार युवकों को भारी पड़ गया। फार्म हाउस से बाहर निकले चार युवकों ने कार सवार व उसके दोस्त को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों की शिकायत पर केस दर्जकर लिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों की पहचान भीमगढ़ खेड़ी निवासी प्रीत (20), बलजीत (50), हिमांशु(19) व राजबीर (60) के रूप में हुई। आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पीड़ित ने फार्म हाउस के सामने पेशाब किया था जिससे गुस्से में आकर इनका झगड़ा हो गया और इन्होंने दोनों युवकों की पिटाई कर दी।
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को भोंडसी थाना पुलिस को सोहना सिविल अस्पताल से एक व्यक्ति के झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता लगा कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जब पुलिस सफदरजंग अस्पताल पहुंची तो सहजावास निवासी संदीप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपने दोस्त रिठौज निवासी बीरसिंह के साथ 2 अक्टूबर को अपनी गाड़ी से परमिट रोड भोंडसी खाना खाने जा रहे थे।
रास्ते में ये पेशाब करने के लिए उतरे तो वहां स्थित एक फार्म से 4 व्यक्ति निकले और बोले यहां पेशाब क्यों किया और उनमें से एक व्यक्ति ने इनकी वैगन आर कार पर डंडे मारे। इन्होंने जब उनका विरोध किया तो वे व्यक्ति इन्हें गाड़ी सहित फार्म में ले गए और इन्हें लाठी व लोहे के सरिया से पीटा। उन चारों व्यक्तियों बलजीत, प्रीत, हिमांशु व राजबीर ने इन्हें लाठी डंडों से पीटा तो ये बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उन व्यक्तियों ने इन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। मामले में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए उक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।