जाट आंदोलन के दौरान हिंसा मामले में चार दोषी करार, जानिए कितनी मिली सजा (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 04:24 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): साल 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के  दौरान भड़की हिंसा ने भंयकर कहर बरपाया था। इस हिंसा की चपेट में हिसार जिले का गांव हांसी सैनीपुरा गांव भी आया था। इसी मामले में जिला अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए पांच-पांच साल की सजा व साठ हजार रूपये जुर्माना लगाया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि हिंसक जाट आरक्षण के आंदोलन के दौरान हांसी सैनीपुरा गांव में आंदोलनकारियों द्वारा जमकर तोडफ़ोड़ की गई थी और सरकारी सम्पति को नुक्सान भी पहुंचाया गया। इस हिंसा के आरोप में चार दोषी करार आरोपियों दलजीत राजू सूरज व विनोद को हिसार की अदालत ने पांच- पांच साल कैद व साठ हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

PunjabKesari

यह मामला मामला हांसी थाने में 21 फरवरी 2016 को मामला दर्ज किया गया, जिसमें पुलिस ने 200 से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सैनीपुरा गांव में कुछ लोग उपद्रव कर रहे हैं। पुलिस जब पहुंची तो उपद्रवियों ने खेत व घरों में आग लगा दी थी। सरकारी वाहनों से भी तोड़-फोड़े की गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static