लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ ! बगैर डिग्री के चला रहे थे डेंटल क्लीनिक, ऐसे हुआ मामले का भंडाफोड़

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:30 AM (IST)

सोहना: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी डेंटल क्लीनिकों का भंडाफोड़ किया है। टीम को चार डेंटल क्लीनिक बगैर डिग्री के चलते मिले जोकि दूसरे बीडीएस डॉक्टरों की डिग्री पर चल रहे थे। टीम ने क्लीनिक संचालकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर नागरिक अस्पताल की टीम ने इन डेंटल क्लीनिकों का निरीक्षण किया। विभागीय टीम का नेतृत्व अस्पताल में तैनात दंत चिकित्सक डॉक्टर सुनीता दहिया ने किया था। विभाग की ओर से चयनित टीम ने इन क्लीनिकों में पहुंचकर दबिश दी।

टीम के पहुंचने पर डेंटल क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। दबिश के दौरान टीम को चार फर्जी क्लीनिक मिले जिन्हें संचालक बगैर डिग्री के संचालित कर रहे थे और जिनके पास बीडीएस डिग्री का प्रमाण पत्र नहीं मिला।

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. रणविजय ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम को चार क्लीनिक बगैर डिग्री के पाए जिनके पास बीडीएस की डिग्री नहीं मिली थी। इनके संचालकों ने किसी अन्य के नाम का बीडीएस का प्रमाण पत्र लिया हुआ था। मौके पर सहायक ही मरीजों का उपचार कर रहे थे। बताया कि सभी फर्जी दंत क्लीनिकों की रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static