पूर्व सरपंच के घर के आगे बच्चों सहित चार परिवारों ने लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 04:06 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): खण्ड के गांव तलवाड़ा खुर्द के पूर्व सरपंच राम सिंह के घर के बाहर गांव के ही चार परिवारों ने आज धरना शुरू किया है। धरनारत लोगों में पिंदा सिंह, शाम सुंदर, हरिचन्द, आशा रानी, शकुंतला देवी, बलजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, राजू आदि शामिल हैं। 

धरनारत पिन्दा सिंह ने पूर्व सरपंच राम सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग पांच-सात वर्ष पहले राम सिंह से हमने जमीन खरीदी थी, जिसमें नीवें भरी हुई थी। भरी नीवों पर ही हमने अपने भवन निर्माण कर लिए। हाल ही में कुछ समय पहले हमने सरकारी पैमाइश करवाई तो जिस जगह पर हमें राम सिंह द्वारा कब्जा दिया गया उसका कुछ भाग सड़क में आ गया। इस बात को लेकर हमने जब सरपंच राम सिंह से बात की तो उन्होंने हमारी कोई बात नहीं सुनी। न्याय पाने को लेकर हम पिछले छ:-सात महीनों से हम दर दर भटक रहे हैं, लेकिन हमें न्याय नहीं मिला। मजबूरन हमें आज यह कदम उठाना पड़ा।

दूसरी तरफ जब पूर्व सरपंच राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धरनारत लोगों द्वारा उन पर लगाए आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। यह ठीक है कि इन लोगों को मैंने लगभग 8 वर्ष पूर्व कृषि योग्य भूमि बेची थी, लेकिन मैंने यह भूमि गांव के ही व्यक्ति तेजा सिंह व पाला सिंह से खरीदी थी। जिस प्रकार का कब्जा मुझे पाला सिंह तेजा सिंह ने मुझे तब दिया, जस का तस कब्जा मैंने आगे उक्त कुछ धरनारत लोगों को दे दिया। धरना देने की बात पर उन्होंने कहा कि धरना देना उनका संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके द्वारा किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static