कार में लिफ्ट देकर लुटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार(video)

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:33 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चार शातिर वही लुटेरे बदमाश हैं जिन्होंने दिल्ली एनसीआर में एक के बाद एक दर्जनों वारदातों से आतंक मचाया हुआ था। ये अारोपी सवारियों को पहले लिफ्ट देते थे और उसके बाद मौका देख कर सवारियों से पैसा मोबाइल और एटीएम लूट फरार हो जाते थे। पुलिस पूछताछ में अारोपियों ने 11 वारदातों को कबूला है और मामले की तफ्तीश की जा रही है।
PunjabKesari
एसीपी सिटी राजीव यादव ने बताया कि चारो बदमाश फरीदाबाद में किराए के कमरे में रहते थे और दिल्ली एनसीआर में वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाते थे। पुलिस ने  इन्हें गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक से उस समय गिरफ्तार किया जब यह चारों शातिर किसीं ओर वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। पुलिस ने एक होंडा सिविक गाड़ी भी बरमाद की है, जिसमें यह सवारियों को लिफ्ट दे वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस का कहना है कि अारोपियों से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static